✍️वकील अहमद सिद्दीकी

🟥बनकटी,बस्ती……नवागत अपर निदेशक पशुपालन विभाग डॉo एम पी सिंह ने बनकटी विकास खण्ड अंतर्गत संचालित गो आश्रय स्थलों एवं पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने वृहद गो वश आश्रय स्थल सिरौता के निरीक्षण में वहा उपस्थित

पशु चिकित्साधिकारी डॉo रविंद्र यादव एवं सचिव तथा गौ सेवक से आश्रय स्थल के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया, कि पशुओं को खिलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में क्षेत्र से पराली इकट्ठा करते हुए उसकी कुट्टी कट कर के संरक्षित कर लिया जाए। तथा पशुओं को सर्दी के

मौसम में ठंड से बचाने हेतु सैड को तिरपाल से ढकना आवश्यक बताते हुए निर्देशित किया। कि इस कार्य को तत्काल कराये पशु आश्रय स्थल के बगल में ही चारागाह की भूमिका का भी निरीक्षण किया।जिसमें पशुओं को हरा चारा खिलाने के लिए जई बीज की बुवाई तत्काल किए

जाने हेतु निर्देशित किया।निरीक्षण में उन्होंने पशु चिकित्सालय बनकटी का भी निरीक्षण किया। जहां सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों मौके पर उपस्थित मिले। अभिलेख के निरीक्षण में उसके रखरखाव एवं पशु चिकित्सालय के खुलने एवं बंद होने तथा पशुपालकों को हमेशा आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु डॉo प्रशांत कुमार को निर्देशित किया। निरीक्षण के समय पशु चिकित्सालय पर उपलब्ध जई के

बीज के बारे में पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि अति शीघ्र क्षेत्र के पशुपालकों को पशुओं को हरा चारा खिलाने हेतु जई बीज की बुवाई हेतु जागरूक करते हुए अति शीघ्र विक्रय करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण मे उन्होंने अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल मकदुमपुर एवं शोभनपार का भी निरीक्षण किया वहां पर भी भूसा घर तथा

पशुओं को ठंड से बचाव हेतु अति शीघ्र तिरपाल लगवाने हेतु निर्देश के साथ आश्रय स्थल की क्षमता के अनुसार और पशु रखे जाने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में 31 दिसंबर 2023 तक क्षेत्र में घूम रहे छुटा गोवंश पशुओं को पकड़ कर आश्रय स्थलों में संरक्षित कर लिया जाए। जिससे किसानों के फसलों की क्षति को कम एवं इनसे होने वाले सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके। मौके पर क्षेत्रीय पशुधन प्रसार

अधिकारी सुशील कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रदीप गुप्ता,संजय कुमार, ग्राम प्रधान धीरज कुमार, ज्ञानचंद चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि अरुण कुमार शुक्ल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।