🔴प्रयागराज / माजिक सेवा एवं शोध संस्थान ने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर विशेष साप्ताहिक कार्यक्रम कर सम्पूर्ण विश्व की महिला को जागरूकता का संकल्प लिया।संस्था अध्यक्ष डॉक्टर रश्मि शुक्ला ने विभिन्न राज्य में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गुजरात ,कर्नाटक, उत्तर प्रदेश एवं राजधानी दिल्ली में सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को शक्तिशाली बनाने के उपाय बताए गए विभिन्न महिला कलाकारों के माध्यम से नित्य नाटिका के द्वारा बताया गया कि हम सब महिलाओं को शिक्षित संस्कारी संस्कृति से युक्त होकर पूरे विश्व को आगे बढ़ाना है ।जन-जन में शांति का संदेश के माध्यम से सब को आगे बढ़ना है। महिलाओं का दायित्व होता है कि अपने परिवार अपने समाज को संस्कारी बनाएं ,शिक्षित बनाएं जिससे कि हम स्वावलंबी हो सके आत्मनिर्भर हो सके। प्रत्येक महिला शक्तिशाली बन सके। बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए हमें लड़का और लड़की में भेद को भूलकर बराबर का दर्जा देना चाहिए ।लड़कियां पैदा हो तो उन्हें आत्मविश्वास देकर आगे बढ़ाना चाहिए ।बेटी होने पर परिवार को मंगल उत्सव करके उत्साहित होकर उसके जीवन के विकास के लिए प्रयास करना चाहिए ।खास तौर से जो हमारे ग्रामीण क्षेत्र हैं उनमें आज भी लड़की होने पर एक शोकाकुल परिवार की भावना हो जाती है माता-पिता से ज्यादा उनके रिश्तेदार और परिवार वाले उन्हें हतोत्साहित करने का प्रयास करते हैं। यह पूर्णता अनुचित है घर परिवार समाज सभी को मिलकर बेटी एवं महिलाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास करना है। सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान के अध्यक्ष श्री मती डॉक्टर रश्मि शुक्ला ने कहा कि हमको अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जन-जन को विश्व में शांति हो यह प्रार्थना करके शांतिपूर्ण ठंग से शान्ति का प्रयास करना चाहिए। सभी महीलाओ को जाति-धर्म का भेदभाव मिटाकर मिलकर साथ-साथ सभी महिला एवं बेटियों ने मिलकर रहना चाहिए। यूक्रेन एवं रूस में पुनः दया प्रेम,शांतिपूर्ण वातावरण बने । कार्यक्रम के अंत में सब ने भारत माता की जय ।नारी शक्ती की जय ।सभी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभ कामना दी हम सब गौरवान्वित हैं कि हम भारत वर्ष की महिला हैं। हमें अपने घर परिवार मोहल्ले समाज सबको उन्नति के पथ पर चलना है। इस कार्यक्रम में श्री सी ए सुधीर कुमार शुक्ला जी ने अध्यक्ष के रूप में कहा कि पुरुष और महिलाओं को समान समझना होगा। और मिलजुल कर एक दूसरे का विकास करना होगा।इन्दिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली ,श्री बल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, बैंगलोरअंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा, अंतरराष्ट्रीय श्री लाल बहादुर शास्त्री वाराणसी हवाईअड्डा ,साबरमती आश्रम ,साबरमती अभय घाट पर सम्पन्न हुआ। अन्तर्राष्ट्रीय महीला दिवस कार्यक्रम का आयोजन कई दिनो से गुजरात, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश तथा राजधानी मे हुआ।इस कार्यक्रम में,पायलट पललवी ने कहा की महीलाओ को शिक्षित होना चाहिए।बैंगलोर कि श्रीमती कमला जी कहा की हम सब को संस्कार, संस्कृति,रीति-रिवाज ,स्वरोजगार,से जुड़कर रहना चाहिए। दिल्ली की कलाकार अनीता,स्वाती, तेजस्वी, निमांक्षी मंसौरी ने अपने विचार व्यक्त किए।ऐयरहोस्टेज के साथ ग्रामीण महीला सभी वर्ग, धर्म, सभी महीलाओ ने स्वच्छता, पर्यावरण,जल,वायु ,प्रदुषण ,शिक्षा,बेरोजगार, आत्मविश्वास, आत्मशक्ति, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, पौधारोपण,पशु पंक्षी संरक्षण कई सामाजिक विकास के विभिन्न विषय पर चर्चा की।चित्रांगद शुक्ला ,अनुश्री शुक्ला, सुजा, आदि कई लोग उपस्थित थे।यह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह अगले कई दिन तक चलता रहेगा।कार्यक्रम का आरंभ साबरमती आश्रम से बुरा मत देखो,बुरा मत सुनो,बुरा मत बालो के संकल्प से हुआ।