पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा

🟥रोहनिया वाराणसी ।अखरी चौकी अंतर्गत बच्छाव स्थित हरिजन बस्ती में अरविन्द कुमार हरिजन 55 वर्ष ने सीलिंग पंखा के सहारे गमछे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक के बड़े भाई छोटे लाल ने बताया कि सुबह देर तक कमरे से बाहर न निकलने पर उन्हें जगाने के लिए दरवाजा खड़खड़ाया तो दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से देखा तो अरविन्द पंखे के सहारे फंदे पर लटका हुआ था। फन्दे से लटका देख परिजनों ने रोना शुरु किया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रोहनिया पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव को अपने कब्जे में ले लिया।मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे क्राइम इंस्पेक्टर ओमप्रकाश यादव ने अमिताभ के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दुबई में काम करता था। लगाऊं के दौरान घर वापस आने के बाद अपने घर रहकर किसानी का काम कर रहा था।मृतक को सात लड़कियां और एक लड़का है पांच लड़कियों की शादी हो गई है। दो लड़कियां और सबसे छोटे पुत्र अविवाहित है। परिवार को लोगों के साथ साथ मृतक की पत्नी तीजा देवी ने का रो रो कर बुरा हाल हो गया।