🔴शैलेश त्रिपाठी रिपोर्टर

🟥गोरखपुर क्षेत्र पाली
पाली क्षेत्र में एक तरफ जहां दो अक्टूबर यानी महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर जगह जगह लोग सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाकर बीमारियों से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने में लगे हैं। वहीं नवसृजित नगर पंचायत घघसरा बाजार सहजनवां बखिरा मुख्य मार्ग पर अधूरी बनी बनी नाली का जल‌निकासी न होने से सड़क किनारे दोनों तरफ पटरियों पर गंदा पानी आए दिन पसरा रहता है। जिसके तरफ आज तक किसी भी जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया।
समय रहते अगर अधूरे बने नाली के जलनिकासी का प्रबन्ध नहीं हुआ तो घघसरा बाजार वासियों को गंभीर बीमारियां अपने चपेटे में ले सकती है। वहीं राजीव राज, रमेश निषाद,प्रज्जवल जायसवाल, संतोष गुप्ता, घनश्याम वर्मा,राम अवतार, धर्मेंद्र, कमलेश सहित तमाम लोगों ने बताया कि नाली के गंदे पानी से भीषण बदबू आता है, जिससे खुलकर सांस लेने में दिक्कत होती है।