*सीडीओ की अध्यक्षता में आये 18 मामलों में एक का भी निस्तारण नही*

✍️विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🔴रुद्रपुर देवरिया। शासन की मंशा और जिलाधिकारी के निर्देशों का विभागीय अधिकारीयो पर आजकल असर दिखाई नही दे रहा है। शनिवार को तहसील कार्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधन दिवस पर दर्जनों विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौके से नदारत रहे। सीडीओ रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर गौरीबाजार, भलुअनी विकास खण्ड अधिकारी के साथ दर्जनों से अधिक विभागीय अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित रहे जिससे शासन की आम गरीबो उपेक्षित और कमजोर लोगो को न्याय दिलाने की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा हैं। मामले का समय से निस्तारण नही हो रहा हैं जिसकी शिकायत आये दिन फरियादी करते रहते है। समाधान दिवस पर राजस्व के 9 पुलिस के 1 विकास खंड से 3 तथा अन्य विभागों के कुल 5 मामलों सहित 18 मामले आए जिसमें से एक भी मामले का मौके पर
निस्तारण नहीं हो सका।
समाधान दिवस पर उप जिला अधिकारी संजीव कुमार उपाध्याय तहसीलदार अभय राज क्षेत्राधिकारी जिला जीत सिंह, विकास खंड अधिकारी विवेकानंद मिस्र कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह व अन्य थानों के प्रभारी उपस्थित रहे।