मथुरा
🔴रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔻मथुरा/गोवर्धन- जनपद मथुरा के तहसील गोवर्धन अंतर्गत गांव अडींग में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया गांव अड़ींग में महाराजा फोदाराम के किले पर प्रति वर्ष की भांति होलिका दहन से 1 दिन पहले कुश्ती दंगल का आयोजन पूर्व से ही होता चला आ रहा है इसी के चलते गांव आडींग में कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया आपको बता दें कि इसी किले पर स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा बलिदान दिया गया था उसी उसी किले पर अड़ींग में सर्व समाज के सहयोग से प्रतिवर्ष होलिका दहन से पहले कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता है जिसमें दूरदराज से आने वाले पहलवान अपने दाव पेचो का प्रदर्शन करते हुए कुश्ती लड़ते हैं अड़ींग में होने वाले दंगल में दिल्ली हरियाणा राजस्थान उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से पहलवान आते हैं अड़ींग में होने वाले कुश्ती दंगल में गांव की बनी हुई कमेटी द्वारा ₹100 से लेकर ₹51000 तक की कुश्ती कराई जाती है इसी के चलते आयोजित हुए कुश्ती दंगल में पहलवानों द्वारा कुश्ती दंगल अपने अपने दमखम और दाव पेच दिखाये गये जिसको देखने के लिए गांव के व आसपास गांव के लोगों की काफी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उपस्थित रही ।