*24 दिनों में दुर्गम पहाड़ियों को रौंदते हुए बाबा केदार नाथ का दर्शन किया*

*पर्यावरण के सन्देश को लेकर शुरू की थी साइकिल यात्रा*

✍️विनय कुमार गुप्ता।

🛑रुद्रपुर देवरिया। रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के निबहि गांव निवासी अजित यादव ने साइकिल से 13 सौ कि. मी. की दुर्गम पहाड़ियों की यात्रा करते हुए बाबा केदार नाथ का दर्शन कर रुद्रपुर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
जल जमीन जंगल मिशन के रूप में कार्य करने वाले पर्यावरण प्रहरी अजित यादव अपने पिता के साथ खेती बाड़ी में हाथ बटाते है और पर्यावरण को लेकर काम करते है।
1 जून को पर्यावरण के संदेश को लेकर रुद्रपुर से साईकिल यात्रा शुरू कर रवाना हुए जो अयोध्या, लखनऊ, हरिद्वार ऋषिकेश, होकर रुद्रप्रयाग सोनप्रयाग होकर 24 जून को केदार नाथ पहुचकर जल चढ़ाया और बाबा केदार नाथ का आशीर्वाद लिया और 28 जून को बाबा तुंगनाथ का भी दर्शन किया। पर्यावरण प्रहरी अजित यादव की साईकिल यात्रा पूरा कर गुरुवार को घर वापस लौटे। फोन पर अजित यादव ने बताया कि पर्यावरण के संदेश को लेकर साईकिल यात्रा शुरू किया है। सपा नेता सभासद प्रतिनिधि विजय यादव,पत्रकार एकता समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वामित्र मिश्र,राष्ट्रीय संरक्षक योगेंद्र त्रिपाठी तहसील अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता जिला सचिव राम प्रताप पांडेय मीडिया प्रभारी सज्जाक अली, संरक्षक राणा प्रताप सिंह, संजय कुमार यादव ने बधाई दिया।