कबीर नगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी

🔺जूही सिंह का प्रदीप सिसोदिया के कार्यक्रम में किसान नेता चौधरी चरण सिंह जी को माल्यार्पण रक्तदान और अंगदान से प्रारंभ हुआ और 2000 लोगों को कंबल, बच्चों को पठन पाठन सामग्री किताब कापी, वितरित करके कार्यक्रम शुभारंभ किया गया,
विगत 20 वर्षों से निरंतर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवम जनसहयोग के सामाजिक कार्यों को जारी रखते हुवे इस वर्ष भी दिनांक 23,012,2021दिन बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक निःशुल्क कैंप का आयोजन प्रदीप सिसोदिया समाजसेवी(यूथ आइकॉन) जिला उपाध्यक्ष सपा द्वारा किया गया है
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मांo जूही सिंह जी राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला सभा समाजवादी पार्टी रहीं।
जिन्होंने कार्यक्रम का फीता काटकर सुभारंभ किया,और किसान नेता स्वo चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा को माल्यार्पण कर जूही सिंह और प्रदीप सिसोदिया ने किया
पूर्वांचल में पहली बार स्वैक्षिक रक्तदान के साथ स्वैक्षिक अंग दान किया गया
रक्तदान में प्रदीप सिसोदिया,शेखर त्रिपाठी,विवेक वर्मा,कृष्णा सोनी,विक्रांत जायसवाल,सूर्य प्रताप सिंह,आलोक सिंह,अखिलेश यादव,प्रवीण त्रिपाठी, जय प्रकाश ओझा,नितेश त्रिपाठी
अंगदान में प्रदीप सिसोदिया ने अपने दोनो किडनी एवम सरदार हरप्रीत सिंह,विवेक वर्मा,कृष्ण कुमार सोनी उर्फ कन्हैया वर्मा, बैजनाथ गुप्ता, ध्रुव नेत्रालय की श्रीमती बंदना राय एवम डाआंचल श्रीवास्तव,नितेश त्रिपाठी,गोपाल चंद्र ने शरीर का सम्पूर्ण अंग दान किया जो पूर्वांचल का इकलौता कार्यक्रम हुआ है जिसका आयोजन स्पर्श वेलफेयर सोसाइटी के डाo धर्मेंद्र ने किया
जिसमे कुल 1670 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवा वितरण किया गया
कैंप में पूर्वांचल के मशहूर डाक्टरों द्वारा नेत्र रोग(मोतियाबिंद का ऑपरेशन फ्री) दंत रोग,शुगर,गठिया, उदर रोग,हृदय,बाल रोग,स्त्री एवम प्रसूति रोग,हड्डी रोग,चर्म रोग,सर्जन डाक्टर जो पथरी,प्रोस्टेट,बच्चेदानी, हाइड्रोशील,बवासीर के ऑपरेशन , ईलाज एवम परामर्श देंगे तथा सभी दवाएं फ्री दिया गया
कैंप में रजिस्टर्ड मरीजों को अगले एक वर्ष तक ध्रुव नेत्रालय द्वारा सभी प्रकार के ऑपरेशन पर विशेष छूट मिलेगा,कैंप का आयोजन
ध्रुव नेत्रालय एवम चिकित्सालय
बाबा तामेश्वरनाथ तिराहा
निकट नौरंगिया चौराहा,ख़लीलाबाद पर किया गया
कैम्प में मुख्य रूप से गौहर अली खान, के 0डी0यादव,अकरम सिद्दीकी,लोरिक यादव,कोमल यादव,शिव नाथ यादव,रामा यादव,आलोक यादव,राहुल बादल,, मोबिन खान, बाल गोविंद चौधरी,सुधीर तिवारी,अबरार भाई,इसहाक अंसारी,शकुंतला यादव,अंकिता बाबी,खलील खान पप्पू छापरिया,इमरान खान,गुफरान पठान,नौशाद अहमद, अशफाक अहमद, नियाज़ खान,बाल गोविंद चौधरी,राम फेर चौधरी,विवेक वर्मा,कोमल यादव,सरदार हरप्रीत सिंह,कन्हैया वर्मा,विक्रांत विक्की जैसवाल, राना पाल, हरि गोविंद सिंह,सुधीर तिवारी,प्रवीण तिवारी,कुशल उपाध्याय,आनंद तिवारी, गोलू तिवारी,शशांक गोस्वामी,चंद्रकेश चौरसिया,एवं अन्य नेता कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।