वाराणसी रोहनिया/-किसानों की मौत को लेकर भड़के बवाल के बीच लखीमपुर जा रहे सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को हिरासत में लिए जाने के बाद समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव राम सिंह यादव के नेतृत्व में राजातालाब ओवर ब्रिज के नीचे सड़क पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर धरना प्रदर्शन किया।अपने राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष को हिरासत में लिए जाने की सूचना मिलते ही वाराणसी में सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए।कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के बाबत सपा राजातालाब में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को धरना प्रदर्शन करते हुए तीन सूत्री मांग पत्र महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन एसडीएम न्यायिक राजातालाब मदन मोहन वर्मा को सौपा गया। धरना प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव राम सिंह यादव का कहना है कि किसानों के सभी मांग को माना जाए,सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को रिहा किया जाए,मृतक किसानों को उचित मुआवजा आर्थिक मदद सहित मृतक के परिवार के किसी सदस्य को नौकरी दी जाए।धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सुजीत यादव,रामसुंदर,बाल कृष्ण यादव,इंजीनियर अनिल यादव,उदय प्रसाद,अधिवक्ता प्रदीप कुमार कनौजिया,बबलू यादव,हरदेव यादव,चंद्रजीत यादव मास्टर,केशनाथ,महेंद्र सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।फोटो*