✍️डॉ शशि कांत सुमन

🟥मुंगेर। टीईटी शिक्षकों ने मनाया काला दिवस प्रखंड के प्रारंभिक विद्यालयों के टीईटी शिक्षकों ने बांह पर काली पट्टी लगाकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के अभद्रता पूर्ण व्यवहार एवं एरियर में अनियमितता को लेकर काला दिवस मनाया। टीईटी शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रणजीत कुमार साहू ने बताया कि नियोजित शिक्षकों के वेतन में 15 प्रतिशत वृद्धि का अंतर वेतन की राशि शिक्षा विभाग के द्वारा सभी जिलों को उपलब्ध करा दी गई है। कई जिलों में इस राशि का भुगतान भी शिक्षकों को कर दिया गया। परंतु मुंगेर के जिला शिक्षा पदाधिकारी के अड़ियल रवैया के कारण आज तक शिक्षकों का अंतर वेतन का

भुगतान नहीं हो सका जबकि जिला पदाधिकारी ने भी मौखिक रूप से अंतर वेतन की राशि भुगतान करने की सख्त हिदायत दी है। इसके बावजूद पिछले रास्ते से कई शिक्षकों का भुगतान किया गया है। जबकि अधिकतर शिक्षक आज भी अंतर वेतन के भुगतान की बाट जोह रहे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी मुंगेर के शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार से हम लोग खासे नाराज हैं। जब तक अंतर वेतन की राशि का भुगतान नहीं हो जाता है, चरणबद्ध आंदोलन चलता रहेगा। इसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 15 मार्च को विधानसभा का घेराव तत्पश्चात अंतर वेतन भुगतान को लेकर आमरण अनशन भी किया जाएगा। काली पट्टी लगाकर विरोध जताने वालों में जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार यादव ,अनिल शर्मा, मनोज कुमार सिंह, पंकज कुमार, हिमांशु, संजीव कुमार सहित कई शिक्षक प्रमुख है।