डीएम डॉ आलोक रंजन घोष को नई दिल्ली में सम्मानित होने पर बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने दी बधाई

डीएम को सम्मान मिलने पर फरकिया वासियों को गर्व

✍️ANA/ Indu Prabha

🟠खगड़िया बिहार। ज़िला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में गृह मंत्रालय के तत्त्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की आपदा जोखिम न्यूनीकरण राष्ट्रीय मंच (एन पी डी आर आर) के तीसरे सत्र (प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटित) में ग्रीन सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया, ज़िला वासियों के लिए गर्व की बात है। इसके लिए खगड़िया के ज़िला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष को बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आगे डॉ वर्मा ने मीडिया से कहा एन पी डी आर आर एक बहु हितधारक राष्ट्रीय मंच गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में कार्यरत हैं जिसकी विशेषता एक प्रक्रिया है, जिससे 2030 तक भारत को आपदा प्रतिरोधी बनाने में सरकार को मदद मिलेगी। आगे डॉ वर्मा ने कहा इस तीसरे सत्र के विचार विमर्श से प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन – 2047 के तहत 2030 तक भारत को आपदा प्रतिरोधी बनाने में सरकार को मदद मिलेगी।