🔴संत कबीर नगर / हीरा लाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आज दिनांक 8 मार्च 2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विषय पर ‘एक दिवसीय संगोष्ठी’ का आयोजन हुआ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 की थीम है “जेंडर इक्वलिटी टुडे फार अ सस्टेनेबल टुमारो”। कार्यक्रम की अध्यक्षता एचआरपीजी कॉलेज के संस्कृत  विभागाध्यक्ष डॉ विजय कृष्ण ओझा जी ने किया । डॉ ओझा जी ने भारतीय संस्कृत के संदर्भ में महिला उत्थान को बहुत ही व्यापक रूप से स्पष्ट किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ अमर सिंह गौतम ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य और महिला विकास पर अपनी बात रखी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया ।राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ शशिकांत राव ने महिला सशक्तिकरण की वर्तमान प्रासंगिकता पर अपने विचार रखें। डॉ मनोज मिश्रा जी ने भी कार्यक्रम की पृष्ठभूमि पर चर्चा की। महात्मा गांधी इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के  पृष्ठभूमि व अर्थ के साथ महिला विमर्श के सैद्धांतिक आयामों पर चर्चा किया । कार्यक्रम में सहभाग करने वाले छात्र-छात्राओं में शिवानी रिया राय अमन मिश्रा अंकित यादव अर्चना चौरसिया प्रियंका यादव ऐसा रफी ने भी अपने विचार रखे। समाजशास्त्र विभाग के सहयोगी रागिनी दिक्षित ,अनीश ने कार्यक्रम की सफलता हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान किया।