*योग से शारीरिक मानसिक रूप से मिलती है मजबूती : एसडीएम*

✍️विनय कुमार गुप्ता।
🟥रुद्रपुर देवरिया। तहसील परिसर में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एसडीम अरूण कुमार वर्मा, ने दीप प्रज्ज्वलित कर योग शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान योगाचार्य विक्रम ज्योति पांडेय ने एसडीएम अरुण कुमार वर्मा समेत प्रभारी तहसीलदार कर्ण सिंह, नायब तहसीलदार महेन अनिल कुमार तिवारी, व कर्मचारियों के साथ सैकड़ों लोगो योग का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर एसडीएम अरुण कुमार ने कहा कि योग करने से सभी रोग का क्षय होता है तथा शरीर एवं मन प्रश्नचित होकर स्वस्थ रूप से कार्य करता है, हमें जीवन में योग को प्रतिदिन के क्रिया में शामिल करने की जरूरत है जिससे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती मिल सके। स्थानीय रामजी सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर भी योग शिविर का आयोजन किया गया जहां महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश कुमार पांडे के साथ साथ अन्य शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने योग प्रशिक्षक से योग के गुर सीखे इस अवसर पर प्रोफेसर बृजेश कुमार पांडे ने कहा कि योग हमारे जीवन शैली के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण किया है इसके करने से हम शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत होते हैं।