✍️समाचार संपादक सुहेल अहमद की        रिपोर्ट

🟥बस्ती हैप्पी माइंडस मॉडर्न स्कूल महरी खांवा और पुरानी बस्ती  शाखा  पर शिक्षक दिवस बहुत ही हर्षउल्लास  के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक रीता अग्रहरी ने सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी को पुष्प अर्पित किया उक्त अवसर   कहा कि भारत के उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति,भारतीय संस्कृति के विद्वान ,राजनीतिक ,दार्शनिक एवं शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर हर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज का दिन शिक्षकों के आदित्य योगदान को प्रोत्साहित और उन सभी शिक्षकों को सम्मान देने का दिन है जिन्होंने अपनी प्रतिस्पर्धा और समर्पण के माध्यम से केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध बनाया है. भारत आज 21वीं सदी का भारत है जो पूरे विश्व में एक महाशक्ति के रूप में उभरा है।प्रत्येक क्षेत्र में नई तकनीक का प्रयोग करते हुए शिक्षकों द्वारा उत्कृष्ट विद्यार्थी की नींव को डाला जा सकता हैं। उक्त अवसर सभी शिक्षिकाओ ने अपने-अपने विचार रखें बच्चों ने भी अपने हाथ की बनी हुई ग्रीटिंग कार्ड अपने क्लास टीचरों को भेंट कर आशीर्वाद लिया।