संत कबीर नगर / बघौली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत उड़सरा स्तिथि शाहजहाँ गर्लस इन्टर कॉलेज के सभागार में अंतरराष्ट्रिय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया।जिसके तहत विद्यालय प्रबंधक मास्टर अब्दुल मतीन खान एवं इकबाल सिकंदर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्बरा शिक्षिकाओं एवं क्षात्राओं को सम्मानित किया गया।अंतरराष्ट्रिय महिला अधिकार दिवस के अवसर पर महिलाओं और बालिकाओं को संबोधित करते हुए मास्टर अब्दुल मतीन खान ने कहा कि आज हमारा देश ही नहीं पूरा विश्वाव महिलाओं और बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने में लगा है। और काफी हद तक महिलाओं को जागरुक करने मे सफलता भी मिली है जिसका परिणाम देश और दुनिया में दिखाई दे रहा है चाहे वह शासन से जुड़े अंतरराष्ट्रिय स्तर के बड़े पद महिलाएं सेवा दे रही है।
श्री खान ने आगे कहा कि हमारे देश की आजादी से लेकर आज तक देश को चलाने और लगातार आगे ले जाने में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के इस अवसर पर गुलाम अशरफ सिद्दीकी, एहतशाम सिद्दीकी, अशरफ खान, बब्बलू अंसारी, अर्जुन प्रसाद, अबरार अहमद, सरजू प्रसाद, रिजवान अहमद, योगेश कुमार, हाफ़िज अब्दुल वहाब, विजय कुमार, कमल जी, रंजना शर्मा, तन्नू गुप्ता, कविता, सुमन गुप्ता,नीलम, अफसाना खातून, आफरीन खातून, सोमैय्या बानो,नाजिया खातून, कुमारी मधु, कुमारी खुशबू सहित आदि लोग उपस्थित रहे।