🛑बस्ती। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती के सभागार में चल रहे स्काउट गाइड विशेषज्ञता कोर्स का दूसरे दिन की शुरूआत बीपी सिक्स से हुआ,

प्रशिक्षण सत्र के दौरान सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त बस्ती राकेश कुमार सैनी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय, सहायक लीडर ट्रेनर अमरचंद्र वर्मा, जिला संगठन आयुक्त स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय की सहभागिता रही, फंडामेंटल ऑफ स्काउटिंग,

हाउ टू मेंटेन कोर्स नोटबुक, टोली विधि,पायनियरिंग, मैपिंग एवं स्टारगेजिंग कोर्स, कैम्पफायर, कैम्पिंग एवं हाइकिंग आदि की जानकारी दी गई, मौके पर पहुँचे जिला सचिव डॉ हरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि समय समय पर होने वाले प्रशिक्षण के द्वारा ही प्रतिभाएं निखरती हैं,

जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा ने व्यवस्था सम्बंधित जानकारी ली, इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त गाइड संगीता प्रजापति, ब्लाक स्काउट मास्टर भूपेश सिंह, बीपी आनंद, हरिकृष्ण उपाध्याय, विजय कुमार, अमरचंद्र वर्मा, वंदना मिश्रा, पल्लवी विश्वकर्मा, रजिया खातून, विकास

कुमार, अनूप सिंह, अम्बिता यादव, जामवन्त यादव, माता प्रसाद त्रिपाठी, अजय कुमार चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।