🔴वकील अहमद सिद्दीकी

⭕बनकटी, बस्ती……. मंगलवार को बनकटी क्षेत्र के सभी समितियो पर धान की खरीदारी न होने से ताला लटक रहा है। जिससे किसान परेशान हो रहे हैं।भालचंद चौधरी, जयंती प्रसाद, राम भवन, अजय कुमार, आदि किसानों का कहना है कि

ऑनलाइन या ऑफलाइन बोरा न होने के कारण सभी किसान अपना धान बेचने पर मजबूर हैं।जबकि शासन का सख्त आदेश है कि पहली नवम्बर से सभी समितियो पर धान खरीदा जाए। लेकिन विभागीय लापरवाहियों के कारण अभी तक किसी

समिति पर धान नहीं खरीदा जा रहा है।जिससे किसानो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बी फैक्स महथा,
सजहरा ,खोरिया ,बसौढी़, सजनाखोर, चित्राखोर, अमानाबाद ,टिकारिया, डेल्हापार, बोकनार, शोभनपार,के अलावा सभी प्राइवेट समितियो पर भी धान न खरीदे जाने से किसान बहुत ही नाराज है।

जिला प्रबंधक पीसीएफ अमित कुमार चौधरी ने बताया कि अभी नमी होने के कारण समितियो पर धान नहीं खरीदा जा रहा है। धान की खरीदारी जल्द ही शुरू हो जाएगी।