✍️समाचार संपादक सुहेल अहमद
🛑संत कबीर नगर सहायक सूचना कार्यालय में कार्यरत लेखाकार रत्नेश कुमार चौधरी की असमय मृत्यु से पूरे संत कबीर नगर के कार्यालय और पत्रकारों में शोक व्याप्त है।
व्यवहार के धनी मृदुल भाषी सबको सम्मान देने वाले रत्नेश कुमार चौधरी हमारे बीच में नहीं रहे इतनी कम आयु में उनका दुनिया से चले जाना लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था। आज पूरा सूचना विभाग संत कबीर नगर अपने परिवार के इस सदस्य की मृत्यु से आहत है ।
न्यू समाचार प्लस परिवार अपने इस छोटे भाई को अंतिम सलामी देता है साथ ही हमारा मानना है की अच्छे लोग दुनिया से कभी नहीं जाते शरीर भले छोड़ दे ।