संत कबीर नगर / सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है की खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ कार्यालय के निर्देशानुसार दिनांक 27 फरवरी सर्व साधारण की आत्मनिर्भरता के दृष्टिगत स्फूर्ति योजना (एम एस एम ई) के तहत रोजगार श्रृजन और किसानों के आय में वृद्धि के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा जनहित में संचालित मुहिम के प्रचार-प्रसार के एवज जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन जनपद संत कबीर नगर से चयनित क्लस्टर दिप्ती दुग्ध विकास ग्रामीण सेवा संस्थान ग्राम पुतसर पोस्ट महोबरा विकास खंड नाथनगर में दिनांक 27 फरवरी को दिन में 12 बजे से सुनिश्चित किया गया है । जिसमें परिक्षेत्रीय अधिकारी बस्ती मंडल बस्ती, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी जनपद संत कबीर नगर,डी डी एम नावार्ड, अमूल डेयरी एक्सपर्ट श्री ऋषि दिक्षित, सी ए, एम डी श्री अनिल कुमार प्रजापति, मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य सर्व श्री आर एल कुमार प्रजापति रिटायर अधिकारी एयरफोर्स, रामप्रकाश प्रजापति रिटायर अधिकारी पीडब्ल्यूडी, अखिलेश कुमार प्रजापति डायरेक्टर श्रृष्टि होम्स प्राइवेट लिमिटेड, संस्थान के अध्यक्ष अजय कुमार प्रजापति, वाइज चेयरमैन श्रीमती माया प्रजापति एवं प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक चैनलों के पत्रकार बंधु आदि लोग उपस्थित होकर मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट से जुड़े या जुड़ने के इच्छुक कृषकों/ पशुपालकों व कामगारों को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे और लाभान्वित होने के मार्ग प्रशस्त करेंगे ताकि सार्वजनिक रूप से अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हो सकें। जानकारी के लिये इस नम्बर पर समर्पक करे ।90053 29144