*इग्नू की सी एम कॉलेज केन्द्र पर संचालित परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में संचालित- डा शंभू शरण*

*इग्नू अपनी बेहतरीन परीक्षा- पद्धति एवं ससमय निर्धारित अवधि में परीक्षा परिणाम देने हेतु प्रसिद्ध- डा राजीव कुमार*

🟥दरभंगा सी एम कॉलेज, दरभंगा केन्द्र पर आज से प्रारंभ इग्नू की दिसंबर टर्म इंड परीक्षा का औचक निरीक्षण इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा के वरीय क्षेत्रीय निदेशक डा शंभू शरण सिंह तथा सहायक निदेशक डा राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से किया। डा शंभू शरण सिंह ने कहा कि इग्नू की सी एम कॉलेज, दरभंगा केन्द्र पर संचालित परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में संचालित हो रही है। परीक्षार्थी भी पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। वहीं इग्नू के पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ ही वीक्षक भी मुस्तैद हैं। यहां इग्नू के सभी निर्देशों का पालन हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि परीक्षा स्वच्छ एवं अच्छे माहौल में होती है तो उसका लाभ आयोजकों के साथ ही परीक्षार्थी को भी होता है, क्योंकि परीक्षार्थी शांत मन से बेहतरीन प्रश्नोत्तर लिख पाते हैं। फलत: उन्हें परीक्षकों द्वारा भी अच्छे अंक दिए जाते हैं।
सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा राजीव कुमार ने कहा कि इग्नू अपनी बेहतरीन परीक्षा पद्धति एवं ससमय निर्धारित अवधि में परीक्षा परिणाम देने हेतु प्रसिद्ध है। परीक्षा सब के सहयोग से अच्छे माहौल में संपादित हो रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 में कुछ विलंब के बाद अब इग्नू सभी परीक्षाओं को ससमय करा रही है।
इग्नू समन्वयक सह परीक्षा के केन्द्राधीक्षक डा आर एन चौरसिया ने बताया कि परीक्षार्थियों को सारे निर्देश व्हाट्सएप ग्रुप सहित अन्य सोशल मीडिया, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम पहले ही दिए जा चुके हैं। साथ ही उन्हें परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व परीक्षा हॉल में भी निर्देशित किए जा रहे हैं। शांतिपूर्ण माहौल में स्वच्छ एवं निष्पक्ष परीक्षा संपादन के साथ ही परीक्षार्थियों की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
इस अवसर पर सहायक समन्वयक डा शिशिर कुमार झा, डा कीर्ति चौरसिया व शंभू मंडल सहित सहायक अमरजीत कुमार, विपिन कुमार सिंह, उमाशंकर, सुरेश पासवान व रिंकू देवी आदि उपस्थित थे।