🟥वाराणसी रोहनिया- पयागपुर स्थित श्री प्रकाश इंटरमीडिएट कॉलेज का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसके दौरान मुख्य अतिथि डॉक्टर अखिलेश कुमार संयुक्त सचिव केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली तथा विशिष्ट अतिथि राम अवतार सिंह यादव व साहब सिंह यादव उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद वाराणसी व अखिलेश सिंह सिंचाई विभाग के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने कॉलेज के छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग कला तथा विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए बच्चों का काफी सराहना किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता अरविंद सिंह पटेल तथा संचालन प्रभात कुमार व धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के सचिव इंजीनियर प्रकाश सिंह ने किया। कार्यक्रम में आए हुए सभी मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को प्रबंधक श्रीमती विमला सिंह व प्राचार्य सुरेंद्र पांडेय ने पुष्पगुच्छ के साथ स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने कालेज के मेधावी छात्र व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव, डॉक्टर चंद्रबली सिंह, फूलचंद पटेल, अरविंद सिंह भाई जी, कृपा शंकर तिवारी, दीनानाथ तिवारी सहित कॉलेज के छात्र छात्राये एवं अध्यापक व अभिभावक गण उपस्थित रहे।