🟥देवरिया

पुलवामा शहीद विजय मौर्य के गाँव मे स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय छपिया जयदेव तक सरकार द्वारा पिच मार्ग बनाया गया है, गांव में प्रवेश द्वार पर एक संगमरमर गेट बना के शहीद को समर्पित किया गया है।
वही विद्यालय परिवार, अभिभावक, व समाज सेवी सब मिलकर आदर्श विद्यालय बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं।
जहाँ लोग प्राइवेट विद्यालयों के ग्लैमर से आकर्षित हैं,,, वही बेसिक शिक्षा परिषद का उच्च प्राथमिक विद्यालय छपिया जयदेव गुणवत्तापूर्ण पठन पाठन के साथ जन सहयोग से संसाधन एकत्रित कर विद्यालय को आकर्षक बना कर बच्चों को आकर्षित कर रहे हैं विद्यालय के अध्यापक गण।
पुलवामा के शहीद विजय मौर्य के गांव देवरिया जनपद के छपिया जयदेव में स्थित क्लास 6, 7 व 8 के बच्चों को पढ़ाई का बेहतर माहौल व संसाधन एकत्रित कर अपना योगदान कर रहे प्रभारी प्रधान अध्यापक ताहिर अहमद,सहायक अध्यापक प्रेमचंद सिंह,मारुत नन्दन,सूरज यादव,निर्मला कुशवाहा,के साथ अनेक समाज सेवक।
प्रधान अध्यापक ताहिर अहमद ने मृत्युंजय गुप्त विशारद को बताया कि इलाके के सम्भ्रांत जनों ने कम्प्यूटर सेट, प्रोजेक्टर, इनवर्टर, सिलाई मशीन, फूल गमले आदि उपलब्ध कराए गए है,जिनकी देख रेख करने का जिम्मा विद्यालय के बच्चों ने उठा रखा है।
विद्यालय में बच्चों का जन्मदिन बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।
समाज सेवी गिरधारी तिवारी,डॉ बलराम जायसवाल, राजेश मौर्य,भूपेंद्र मौर्य, गोपाल जायसवाल, अजित, राजन सिंह आदि संसाधन जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

✍️देवरिया
मृत्युंजय प्रसाद गुप्त, विशारद