अभिषेक लाल की रिपोर्ट,
गोरखपुर /यह दृश्य है असुरन चौक गोरखपुर का, जहां आए दिन जाम लगने की शिकायत आती रहती है और ऐसे ही दृष्टिगत जाम लगता रहता है।
सरकार की तरफ से विगत 3 वर्षों से चौराहे का चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ है, और आज तक प्रारंभ अवस्था में ही है, परन्तु दुर्भाग्यवश कार्य समाप्त नहीं हुआ। अटकले किस वजह से पढ़ रही हैं इसके कोई साक्ष्य मौजूद नहीं है।
विगत 4 घंटे से यहां पर जाम लगा हुआ है और मैं खुद आधे घंटे से फसा हुआ हूँ।
