*एक ही परिवार के सात मतदाताओं के नाम नगर पंचायत मगहर व ग्राम पंचायत रसूलाबाद के मतदाता सूची में अंकित होने का मामला।*

*सीईसी,सीईओ,डीएम को भेजा पत्र, 15 अप्रैल को मतदान करने पर प्रतिबंध लगाने की मांग*

◾ *डीएम ने दिया उप जिलाधिकारी खलीलाबाद को जाँच कर नियमानुसार कार्यवाही का आदेश।*

*संतकबीरनगर: जनपद के कस्बा नगर पंचायत मगहर के तेली टोला निवासी एक ही परिवार के सात मतदाताओं का नाम वार्ड नम्बर 6 तेली टोला के मतदाता सूची में अंकित होने तथा यही नाम मगहर से सटे ग्राम पंचायत रसूलाबाद के मतदाता सूची में भी अंकित होने के कारण दो दो जगह नाम दर्ज कराने वाले मतदाताओं को आगामी 15 अप्रैल के पंचायत चुनाव में ग्राम रसूलाबाद में मतदाता करने पर प्रतिबंध लगाने हेतु ग्राम रसूलाबाद निवासी रामशंकर यादव ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राज्य निर्वाचन आयुक्त एवं जिलाधिकारी को ई-मेल द्वारा पत्र भेजकर गुहार लगाई हैं। प्रभारी अधिकारी कलेक्टेट ने उप जिलाधिकारी खलीलाबाद को जाँच कर नियमानुसार कार्यवाही करने का आदेश दिया है।

*उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राज्य निर्वाचन आयुक्त एवं जिलाधिकारी को नगर पंचाय मगहर के तेली टोला वार्ड व ग्राम पंचायत रसूलाबाद के मतदाता सूची संलग्न कर ई-मेल से भेजे गये अपने पत्र में विकास खण्ड खलीलाबाद अन्तर्गत ग्राम पंचायत रसूलाबाद निवासी रामशंकर यादव ने लिखा है कि नगर पंचायत मगहर के वार्ड नम्बर 6 तेली टोला के मतदाता सूची के पृष्ठ संख्या: 8 के माकान संख्या 111 के क्रामांक संख्या:-696 पर मसाली पत्नी राजेन्द्र 697 पर सुभाष पुत्र राजेन्द्र 698 पर कुसुम पत्नी व्यास चन्द्र 699 पर पवन पुत्र राजेन्द्र 700 पर व्यास पुत्र राजेन्द्र 701अम्बिका पत्नी सुभाष चन्द्र 702 गीता पत्नी पवन अंकित है। यही सातों मतदाताओं का नाम मगहर से सटे उत्तर ग्राम पंचायत रसूलाबाद के मतदाता सूची के पृष्ठ संख्या:-11 एवं 13 के क्रमांक संख्या:-703, 789, 797, 798, 799, 803, 850 पर भी अंकित है। राम शंकर यादव ने दोनों मतदाता सूची की छायाप्रति संलग्न कर प्रेषित अपने पत्र में आगामी पन्द्रह अप्रैल को उपरोक्त मतदाताओं को ग्राम पंचायत रसूलाबाद में मतदाता करने से रोकने की मांग की है तथा तथ्य छिपाकर जानबूझकर दो-दो जगहों के मतदाता सूची में नाम अंकित कराने वाले मतदाताओं पर विधिक कार्यवाही की भी मांग की है।*