अभिनाष जायसवाल पौली

संतकबीर नगर- भारत उदय अध्यक्ष पंकज की अध्यक्षता में सोमवार को विकास खण्ड- पौली , संतकबीर नगर के ग्राम बाछाईपुर , तेजपुर में कोविड-19 टीका करण अभियान को सफल बनाने के लिए गावं की महिलाओं के साठ बैठक कर चर्चा किया भारत उदय अध्यक्ष पंकज ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव-गांव कैम्प लगा कर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए टीका करण अभियान चला रही है उन्होने कहा कि मै भी 18 मई 2021 को टीका लगवाया है आप स्वयं देखिये आपके सामने स्वाथ्य एवं जिंदा हु जो लोग अभी तक टीका नही लगवाये है वो लोग टीका लगवाकर अपने परिवार, रिस्तेदार, हितमित्र को भी टीका लगवाने हेतु प्रेरित करें क्यों कि कोरोना की दुसरी लहर अभी कमजोर पड़ी है। कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और जो भ्रम फैला रहे है उन्हे कोरोना वैक्सीन लगवाकर करारा जबाब दे। साथ ही उन्होन बताया कि जिन बच्चों के माता पिता की मृत्यु कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हो गई है। उन बच्चों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आरंभ हुई है। इस योजना के माध्यम से उन सभी बच्चों की मदद की होगी इस योजना के माध्यम से ना केवल बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की होगी बल्कि उनकी पढ़ाई से लेकर उनके विवाह तक का खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। बैठक में प्रामिला देवी , दीपा जयसवाल सहनाज, धार्मेन्द्र जयसवाल, रांगिता ,संगीता ,निलाम , ऊमा भारती ,शिलाभारती , सत्या भारती आदि |