विवेक पांडे की रिपोर्ट,

गोरखपुर / सहजनवा थाना अंतर्गत पाली। ब्लाक पाली के ग्राम पंचायत नेवास के प्रधान नीशु त्रिपाठी के प्रयास से 80 ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार पाली पर जाकर वैक्सीन लगवाया।
बताते चले कि नेवास ग्राम सभा के 14 ग्रामीणों की 10 दिनों के अंदर मृत्यु हो गई थी। इसको लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया था। इन सभी की मृत्यु सांस लेने में परेशानी के कारण हुई थी। इसमें कुछ की अस्पताल में हुई जिसकी कोरोना की पुष्टि हुई। ग्रामीणों के भय को देखते हुए नवनिर्वाचित प्रधान ने लोगो के बीच जाकर उन्हें जागरूक किया और उन्हें साबुन,सेनेटाइजर, मास्क वितरित किया। गांव को कोरोनामुक्त बनाने के लिए प्रधान मोर्चा संभाला और वैक्सीन को लेकर लोगो की भ्रांतियों को दूर कर ग्रामीणों को वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।
वैक्सीन लगवाने में श्रीराम तिवारी, राजिंदर शर्मा, पुजारी तिवारी, हरिश्चन्द्र चौरसिया, ओमप्रकाश दुबे,श्याममिलन, रमाकांत, वैजनाथ गुप्ता ,जयशंकर,दीनानाथ, मुनक्का देवी,मीरा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।