1. डॉ शशि कांत सुमन
    मुंगेर। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने जीविका दीदियों को पौधा लेकर जल जीवन हरियाली तभी होगी खुशहाली का संदेश दिया। सदर प्रखंड के जानकीनगर पंचायत भवन में आयोजित जीविका द्वारा पौधा वितरण कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी ने जीविका दीदियों को पौधा दिया। मौके पर जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि आप सभी टीका लगाएं तथा अपने समाज , आस-पड़ोस और परिवार के लोगों को भी टीका लगाने हेतु प्रेरित करें। टीका कोरोना से लड़ने का एकमात्र स्थायी हथियार है। ये प्राण रक्षा और जीवनदायक शास्त्र के रूप में है। हम सभी दायित्व है कि टीका अवश्य लें। जल जीवन हरियाली बिंदु पर उन्होंने कहा कि जल और हरियाली से ही जीवन सुरक्षित है। इसी लिए जल बचाए और उसका संचयन कर सदुपयोग करें। उन्होंने हमारा जल हमारे पास का स्लोगन कहा और हमारी छत पर वर्षा का जो भी जल है। वे हमारा है। इसका सदुपयोग सही ढंग से सोख्ता बनाकर चापाकल के माध्यम से करें तो जल की समस्या से निजात पा सकते है। उन्होंने कहा कि वैमनस्य का भाव आपस में नहीं करना चाहिए। कानून एवं विधि व्यवस्था के सम्मान करते हुए आपसी भाईचारा बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। स्थानीय आधार पर समस्या और आवश्यकता के अनुरूप व्यवसाय का चयन कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़े। मौके पर उपविकास आयुक्त संजय कुमार, अपर्णा भारती, विशेष कार्य पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार,सदर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , डीपीएम जीविका रितेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।