प्रयागराज / नगर निगम कि महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी द्वारा वार्ड न0 65 बहादुर गंज के आवास से एक स्वच्छता जनजागरूकता रैली निकाल कर लोगों से अपील करते हुये कहा की वो कुडे को कूड़ेदान मे ही डाले रोड पे ईधर उधर न फेके जिसके लिये महापौर के द्वारा लोगों को डस्टबिन भी वितरित किये गये और लोगों को प्रयागराज लायन वेस्ट मेनेजमेन्ट की मुहिम घर घर से कुडा संग्रहण परियोजना मे पूर्णत सहयोग करने के लिये कहा ईस मौके जोनल अधिकारी निगम के सफाई इसपेक्टर अश्वनी बर्मा प्रयागराज लायन वेस्ट मेनेजमेन्ट के प्रोजेक्ट हेड मनोज मिश्रा आपरेशन मैनेजर कुलदिप तिवारी फ्लीट इंचार्ज धिरज दूबे के अलावा अनेको लोग उपस्थित रहे ईसी कडी मे नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी शहर में घूम घूम कर लोगों को सूखा कुडा गिला कुडा अलग घर पर रख कर सुबह प्रयागराज लायन वेस्ट मेनेजमेन्ट की गाड़ी और ट्राली रिक्सा आपके दरवाजे पर पहुंच कर सिटी बजा कर आपसे कुडा इकट्ठा कर यथा स्थान पर पहुचाने का कार्य कर रही है जिससे आपका शहर गली मोहल्ले साफ स्वच्छ बने रहे वही शहर की महपौर ने एक बार फिरआप सब से डोर टू डोर कुडा उठाने वाले कर्मचारी का शहर को साफ स्वच्छ बनायें रखने मे सहयोग करने के लिए कहा