लखनऊ / लोहिया पथ पर बने ओवर ब्रिजों पर दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से व्यू कटर लगवाए गये थे जिसके कारण ओवर ब्रिजों के नीचे की सड़कों पर रात में अंधेरा हो जाता है। गोमतीनगर में मिठाईवाला चौराहे से लोहिया पथ पर जाने वाले तथा लोहिया पथ से मिठाईवाला चौराहे
लोहिया पथ पर ओवर ब्रिज के नीचे स्ट्रीट लाइट लगवाने के सम्बंध में नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई गयी तथा एक पत्र नगर आयुक्त महोदय को भी भेजा गया है ताकि नागरिकों को होने वाली असुविधा से निजात मिल सके। यह जानकारी रूप कुमार शर्मा अध्यक्ष मानवाधिकार जनसेवा परिषद, लखनऊ ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से न्यू समाचार प्लस को दी उन्होंने जिला प्रशासन से माँग की लोगों की समस्या को देखते हुए अविलम्ब संज्ञान में लेने का कष्ट करें है।