मऊ / राजकीय महिला महाविद्यालय बगली पिजड़ा मऊ में चल रहे दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह का आज सम्पन्न हो गया ।
दो दिवसीय क्रीडा समारोह में 100 मीटर दौड़, 100 × 4 मीटर रिले दौड़, सुई धागा दौड़, गोला प्रक्षेप, कबड्डी, रंगोली सहित कुल 9 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ों छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया । 100 मीटर की दौड़ में शालू सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
द्वितीय स्थान पर दीक्षा पाण्डेय और तृतीय स्थान कंचन गोड़ ने स्थान प्राप्त किया । समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व आबकारी अधिकारी श्री रविंद्र सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में सूर्यभान सिंह और अजय सिंह उपस्थित रहे ।
छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य ने सबका अभिनंदन किया और जीवन की सभी ऊंचाइयों को प्राप्त करते हुए सदैव मंगलमय जीवन की कामना की । धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा प्रभारी श्री दीपक पाराशर ने किया । संचालन डॉ. अवनींद्र कुमार पांडेय ने किया । इस अवसर पर डॉ. छविनाथ प्रसाद, बालमुकुंद यादव, श्री रमेश कुमार, चंद्रदीप यादव, अमन मौर्य, प्रमोद यादव और राम हरष इत्यादि उपस्थित रहे ।