अभिषेक लाल की रिपोर्ट,

गोरखपुर। केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत जिले के सभी परिवारों को नल से शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन के निर्देशन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना तथा सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दिक्षित के नेतृत्व में सदर तहसील के अंतर्गत सभी ग्राम सभा में शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने ग्राम सभा में शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना तैयार कर हर गांव में पानी की टंकी उपलब्ध कराने के लिए खाका तैयार करें जिससे हर ग्रामवासी को शुद्ध जल उपलब्ध हो सके सदर तहसील सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीना के निर्देश पर सदर तहसीलदार डॉ संजीव दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक कर सदर तहसील के लेखपालों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । सरकार की यह महती योजना है। इसमें पूरी ईमानदारी व जनभागिता के साथ काम करने की जरूरत है। यह जानकारी सदर तहसीलदार डॉ संजीव दीक्षित ने लेखपालों के साथ बैठक करते हुए दी
कहा कि जल जीवन मिशन के तहत नल से जल पहुंचाना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। सभी लोगों को मिलकर इसे धरातल पर उतारना है। यह योजना आमजनों के लिए वरदान साबित होगी। इसलिए दृढ़ संकल्प के साथ योजना को धरातल पर उतारें। अपने-अपने क्षेत्र में हर घर में इस योजना के बारे में बताएं। और पूरा खाका तैयार कर किन गांव में पानी की टंकी है लग गई है पानी की क्या व्यवस्था है तो फिर प्रशासन को पूरा अवगत कराएं बैठक में नायब तहसीलदार राधेश्याम गुप्ता रजिस्ट्रार कानूनगो उमेश दुबे कानूनगो प्रद्युमन सिंह सहित अन्य लेखपाल व कानूनगो मौजूद रहे।