अवनीश शाक्य पत्रकार मैनपुरी
-9412160009
*ब्लॉक जागीर क्षेत्र के 24 ग्राम प्रधानों को गांव के ही पंचायत भवन पर दिलाई गई शपथ*
मैनपुरी – मंगलवार 11:00 बजे नवनिर्वाचित ब्लॉक जागीर क्षेत्र के 24 ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सदस्यों को प्राथमिक विद्यालय व पंचायत भवनों पर ग्राम विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत के द्वारा पद एवं गोपनीयता व जल संरक्षण का संकल्प कर शपथ दिलाई गईं |
ब्लॉक जागीर क्षेत्र मे 37 ग्राम पंचायतें हैं जिसमें 24 ग्राम पंचायतों के सदस्य पूर्ण थे | उन नवनिर्वाचित प्रधानों को शपथ दिलाई गई | वर्चुअल तकनीक से बीडीओ जागीर स्वाति सिंह के द्वारा शपथ दिलाने के इंतजाम किए गए थे | 13 ग्राम प्रधान शपथ लेने से वंचित रहे इन ग्राम पंचायतों में सदस्यों का कॉरम पूर्ण नहीं था | न्याय पंचायत मंछना के गांव अजीतगंज,टिकसुरी,एलाऊ,नखतपुर मैं एडीओ पंचायत सुनील मिश्रा,ग्राम विकास अधिकारी विकास सक्सेना ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पिंकी संखवार,अभिषेक तिवारी,नेत्रपाल यादव,विपिन पाल को शपथ दिलाई इस मौके पर अशोक चौहान,,राजवीर शाक्य,,विशंभर दयाल तिवारी,,अर्जुन दुबे,,सोनू चौहान,, दीपक चौहान,,सचिन यादव,,ज्ञानेंद्र चौहान आदि गणमान्य लोग मौजूद थे |