मऊ/ आज दिनांक 28 जनवरी को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के क्रम मे पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देशन मे महिलाओ की स्कूटी रैली निकाली गयी जिसे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कहकसा खातून और क्षेत्राधिकारी यातायात धनन्जय मिश्र द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

गया। जो गाजीपुर तिराहा, आजमगढ़ मोड़, बाल निकेतन, भीटी, पुरानी तहसील होते हुए पुनः गाजीपुर तिराहे पर आकर समाप्त हुयी। स्कूटी रैली का उद्देश्य स्कूटी चलाने वाली बालिकाओ एंव महिलाओ को यातायात नियमो का पालन करने हेतु जागरूक एंव जानकारी प्रदान करना रहा ताकि वाहन चलाते समय यातायात नियमो का पालन करे, सड़क दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाया जा सके। दिनांक 21 जनवरी से 20 फरवरी तक चलने वाले यातायात माह के अन्तर्गत यातायात नियमो का पालन करने हेतु विगत 01 सप्ताह तक विभिन्न माध्यमो से जागरूक किया गया। अब जागरूकता के साथ-साथ यातायात नियमो का पालन न करने वाले वाहन स्वामी/चालक के विरूद्ध ओवर स्पीडिंग, नशे की हालात मे ड्राईविंग, रांग साईड ड्राईविंग, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग, हेलमेट व सीट वेल्ट न धारण करने वाले वाहन चालको के विरूध्द अभियान चलाया जायेगा। यह कार्यवाही 20 फरवरी तक निरन्तर चलती रहेगी  ताकि पूर्व की अपेक्षा आगे सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लायी जा सके एंव सड़क दुर्घटनाओ मे मृत्यू को कम किया जा सके। साथ ही अनुशासित रहकर यातायात नियमो का पालन करने हेतु वाध्य किया जा सके।