छात्रवृत्ति न मिलने से नाराज छात्राओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन आंदोलन की चेतावनी,

जनपद एटा -जलेसरमां गायत्री आर्य कन्या महाविद्यालय बीएड एवं बीटीसी डीएलएड कॉलेज की डीएलएड तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं को छात्रवृत्ति ना मिलने एवं फार्म निरस्त किए जाने से नाराज छात्राओं ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा एवं चेतावनी दी यदि 7 दिवस के अंदर उनके फॉर्म स्वीकृत कर उन्हें छात्रवृत्ति ना मिली तो वह उप जिलाधिकारी कार्यालय पर आमरण अनशन एवं भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगी।

छात्रा मोनिका वार्ष्णेय ने बताया कि डीएलएड फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा फल देरी से आने के कारण छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति फार्म देरी से भरे गए थे जिन्हें समाज कल्याण विभाग के द्वारा निरस्त कर दिया गया अधिकारियों के द्वारा केंद्र एवं प्रदेश सरकार की नीतियों के विरुद्ध कार्य किए जाने से एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को ताक पर रखने के विरोध में छात्राओं के द्वारा उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है एवं प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री सहित दर्जनभर उच्चाधिकारियों को भी ज्ञापन की प्रति भेजी गई है उन्होंने चेतावनी दी कि यत 7 दिवस के अंदर समस्या का समाधान ना हुआ तो वह आमरण अनशन भूख हड़ताल आमरण अनशन एवं भूख हड़ताल करने को बाद जाऊंगी

ज्ञापन देने बाली छात्राओं में नीतू कुमारी रिंकी कुमारी मुस्कान अंकिता यादव पूजा कुमारी आदि छात्राएं प्रमुख थी