उझानी– जनपद – (बदायूं) से विवेक गुप्ता की रिपोर्ट:–

उझानी–(बदायूं)।जनपद के सहसवान क्षेत्र में चरम सीमा पर फल फूल रहा है आईपीएल सट्टे का अवैध कारोबार क्षेत्र में ऑनलाइन मोबाइल द्वारा आईपीएल मैचों पर लाखों रुपए का खेल खेला जा रहा है। सट्टे का खेल आईपीएल मैच में खेल रही टीमों पर रुपया लगाया जा रहा है। इसमें सटोरियों को दुगने से लेकर चार गुना रुपया लौटने का लालच देकर सट्टा आगे बढ़ाया जा रहा है। इतना ही नहीं आई पी एल मैच में गांव से लेकर शहरों के बीच टीमों की जीत हार से लेकर उनकी एक एक बॉल पर रुपए लगाया जा रहा है। सहसवान क्षेत्र में यह अवैध सट्टे का कारोबार काफी समय से चला आ रहा है। पूर्व में रहे थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह द्वारा इस ऑनलाइन आईपीएल के सट्टे पर जमकर छापेमारी भी की गई। लेकिन कुछ दिन के लिए ऑनलाइन आईपीएल सट्टे पर लगाम तो लग गई लेकिन आज इस अवैध सट्टे का कारोबार फिर से क्षेत्र के अंदर पनपने लगा अब से कुछ दिन पहले आईपीएल खेलने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में भी लिया लेकिन उसके लिए कोतवाली से ही मामले को रफा-दफा कर छोड़ दिया गया। इस आईपीएल सट्टे में लाखों रुपए रोज का आवागमन जमकर हो रहा है।
अगर प्रशासन द्वारा इस ऑनलाइन आईपीएल सट्टे की बारीकी से जांच की जाए तो ना जाने कितने चेहरे सामने आएंगे।