मैनपुरी एलाऊ – विकास खंड कार्यालय जागीर पर शुक्रवार को प्रभारी वीडिओ बृज किशोर यादव की अध्यक्षता में संचारी रोग व कोविड टीकाकरण के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया | संचारी रोग अभियान को कैसे सफल बनाया जाए इसकी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई | संचारी रोग अभियान में पंचायती राज,शिक्षा विभाग,बाल विकास विभाग,कृषि विभाग के लोग स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करेंगे | डेंगू बुखार,जनित रोग,चिकनगुनिया एवं साफ सफाई कर पैनी नजर रखी जाएगी | इस अवसर पर डॉ प्रदीप यादव चिकित्सा अधीक्षक जागीर,मुनेंद्र सिंह,रणधीर शाक्य,विपिन कुशवाहा,शशि प्रभा,पारस गुप्ता,संतोष कुमार,अजमत अली,मंगल सिंह आदि मौजूद थे |
अवनीश शाक्य पत्रकार मैनपुरी
9412160009