बस्ती / आज हिंदू युवा वाहिनी जनपद बस्ती इकाई के आज हर्रैया ब्लाक इकाई का समीक्षा बैठक हनुमान मंदिर में सम्पन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हिन्दू युवा वाहिनी बस्ती जनपद के यशस्वी जिला महामंत्री संगठन/ ब्लॉक प्रभारी विनय सिंह जी एवं विशिष्ट अतिथि जिला कार्यालय प्रभारी/जिला संयोजक आईटी सेल श्री धर्मेन्द्र कुमार जी रहे। मुख्य अतिथि जी के द्वारा हिंदू समरसता भोज का कार्यक्रम का रूपरेखा तय करने के लिए बैठक किया गया। मुख्य अतिथि जी ने बताया कि गोरक्ष पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन अवैध नाथ जी महाराज ने बनारस के डोम बस्तियों में जाकर हजारों लाखों परिवारों के एक साथ बैठकर समरसता भोज करके पूरे विश्व में यह संदेश दिया कि जाति पाति पूछे ना कोई हरिका भजे सो हरिका होई । सत्य सनातन धर्म के अनुसार हम सभी को जाति पाति ऊंच नीच, भेद भाव से ऊपर उठकर हिंदुत्व जन जागरण के लिए कार्य करने की आवश्यकता है विशिष्ट अतिथि जी ने कहा की हिंदू समरसता भोज के माध्यम से एक दूसरे में प्रसन्नता व्यक्त होती है और छोटा बड़ा का कोई भेदभाव नहीं होता है। संगठन ही सर्वोपरि है संगठन हमेशा एक दूसरे का सहयोग करने गरीब असहाय का मदद करने एवं विषम परिस्थितियों में भी चाहे कोरोना काल हो चाहे महामारी हो चाहे भाड़ हो हर परिस्थिति में संगठन मदद के लिए तत्पर रहता है कार्यकर्ताओं के लिए चाहे शासन प्रशासन से भी लड़ना पड़े तो उन से लड़कर कार्यकर्ताओं के सम्मान में हमेशा संगठन आगे खड़ा रहता है । इस वर्ष उससे अधिक समरसता भोज करने का लक्ष्य लेकर हम लोग चल रहे हैं हम सभी लोग गांव-गांव घर-घर तक हिंदू समरसता भोज के माध्यम से पहुंचकर उत्तर प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को भी घर-घर तक पहुंचाएंगे और योगी जी के सपनों को साकार करेंगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक अध्यक्ष अजय कन्नौजिया जी रहे। मुख्य रूप से उपस्थित ब्लाक संयोजक धर्मेंद्र सिंह, कन्हैया यादव, कुलदीप गुप्ता, धर्मेन्द्र मोदनवाल, अजय मोदनवाल, लल्लू सिंह ,अर्जुन सिंह ,जय केसरवानी तिवारी, अजय तिवारी ,देवनाथ पांडे ,जगन्नाथ चौधरी राम प्रकाश शर्मा इत्यादि लोग सम्मिलित रहे।