डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। बहुप्रतीक्षित आरटीपीसीआर लैब का जिला पदाधिकारी नवीन कुमार और विधायक प्रणव कुमार के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किया गया ।अब यह सेवा जिले वासियों को त्वरित ढंग से देने के लिए पूरी तरह तैयार है। कोविड-19 अब ज्यादा सरल और सुगम तरीके से होगा। लैब के कार्यों का कई स्तरों पर पूर्व में ही मॉक ड्रिल किया गया है । 24 घंटे के भीतर जांच आने से काफी राहत मिलेगी । तथा ससमय में अग्रेतर इलाज भी हो सकेगा। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि जांच तकनीकी सुविधा के साथ-साथ बेहतर इलाज हेतु जीएनएम में ऑक्सीजन प्लांट एवं कंसंट्रेटर भी 1 सप्ताह में उद्घाटित कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सदर अस्पताल में भी 15 अगस्त तक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर बेड तक ऑक्सीजन आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।इस अवसर पर भजपा के जिलाध्यक्ष राजेश जैन ,सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार उपस्थित थे।