मुस्लिम समाज भी उत्साह से अगर सहयोग करता है तो उनका भी स्वागत करेंगे केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज ‌‌ *********************

गोरखपुर। सोमवार को पक्की बाग सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान को लेकर विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज पत्रकारों से रूबरू हुए।कहा कि 15 जनवरी (मकर संक्रान्ति) से 27 फरवरी (माघी पूर्णिमा) तक श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान चलेगा। श्री अयोध्या जी में बनने वाले भव्य दिव्य श्रीराम मन्दिर के लिए देश भर के प्रत्येक श्रीराम भक्तों का सहयोग लिया जाएगा। यह धन संग्रह नहीं, समर्पण निधि है। यह देवत्व समर्पण निधि है। इसके लिए घर-घर जाने की योजना है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम समाज भी उत्साह से सहयोग करता है तो उसका स्वागत करेंगे। जो भी राम को अपना और अपना राम की भावना रखता है, ऐसे सभी लोगों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा। यह अब तक का सबसे बड़ा अभियान होगा। यह जनता का मंदिर होगा, जो जनता के सहयोग से बनेगा। राम मंदिर की योजना वृहद है, इसलिए समाज का वृहद सहयोग चाहिए। कहा कि आगामी 15 जनवरी (मकर संक्रान्ति) से 27 फरवरी (माघी पूर्णिमा) तक चलने वाले इस सघन अभियान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विचार परिवार के कार्यकर्ता देश के 04 लाख गाँवों के 11 करोड़ परिवारों से सम्पर्क कर श्रीराम जन्मभूमि से सीधे जोड़कर रामत्व का प्रसार करेंगे। देश की हर जाति, मत, पंथ, संप्रदाय, क्षेत्र, भाषा के लोगों के सहयोग के साथ श्रीराम मन्दिर वास्तव में एक राष्ट्र मन्दिर का रूप लेगा।