अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
मेरा गांव स्वच्छ गांव अभियान के अंतर्गत हर राजस्व गांव में जैविक अपशिष्ट के प्रबंधन हेतु कच्चा तथा पक्का गड्ढे का निर्माण होगा।डी पी आर ओ हिमांशु शेखर ठाकुर के निर्देश पर गड्ढों का निर्माण शुरू हो गया है।के क्रम में ग्रामपंचायत राजधानी ,बसूही गोरसैरा के ग्रामपंचायत अधिकारी धीरज मणि की देखरेख में प्रधान रेशमा देवी तथा रीना देवी,ब्रह्मपुर में ग्रामपंचायत अधिकारी सुनील शुक्ला की देखरेख में प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र निषाद तथा भीसवा के ग्रामपंचायत अधिकारी अमित चौधरी की देखरेख में प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र पासवान द्वारा निर्माण शुरू करा दिया गया है।साथ ही ग्रामीणों से अपील कर रहे है कि सुखा तथा गीला अपशिष्ट
इधर उधर एन फेंक कर इस गड्ढे में डाले।इससे दो फायदे है।एक गांव में साफ सफाई रहेगी तथा जैविक खाद भी मिलेगी।