🛑मिर्जापुर चुनार, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार- मिर्ज़ापुर में आज दिनांक 22.12.2023 को राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० पी० एन० डोंगरे की अध्यक्षता में *Problems with Mathematics* विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य सर ने बताया कि आने वाला समय इन्नोवेशन का है, सभी को नया और मौलिक शोध करने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता डॉ० सत्येन्द्र कुमार, प्रभारी गणित विभाग, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार, मिर्जापुर ने गणित विषय के वर्तमान समस्या के तरफ ध्यान दिलाते हुए, समस्या के समाधान को रेखांकित किया।

कार्यक्रम का संचालन एम०एस-सी० प्रथम वर्ष की छात्रा शांजली और एम०एस-सी० द्वितीय वर्ष की छात्रा आकांक्षा गुप्ता ने किया। अतिथियों का स्वागत डॉ० चंदन साहू, भौतिक विज्ञान ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ० सूबेदार यादव, रसायन विज्ञान ने किया। कार्यक्रम के आर्गेनाइजर डॉ० गुरु प्रसाद सिंह, गणित विभाग के प्रयास से

कार्यक्रम सफल रहा। इस अवसर पर प्रो० मध्वी शुक्ला, डॉ० राजेश कुमार दुबे, डॉ० रजनीश, डॉ० अरुणेश कुमार, डॉ० मनोज कुमार प्रजापति, डॉ० चंदन द्विवेदी, डॉ० शैलेन्द्र कुमार, डॉ० शिखा तिवारी, डॉ० लता, डॉ० दीप नारायण, डॉ० राजेश कुमार और कमलेश शुक्ला के साथ-साथ महाविद्यालय के अन्य सभी प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।