गोरखपुर / जर्नलिस्ट प्रेस क्लब की शुरुआत दो दशक पहले हुई थी। प्रेस क्लब का संस्थापक सदस्य होने का गौरव डॉक्टर बच्चा पांडे नवीन को भी प्राप्त है। वर्तमान अध्यक्ष श्री मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी ने क्लार्क होटल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सभी संस्थापक सदस्यों को धरोहर के रूप में सम्मानित किया गया। यह सम्मान पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद शिवप्रताप शुक्ला , पूर्व केंद्रीय मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, ख्याति लब्ध पत्रकार राहुल देव , अक्कू श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा दिया गया। भाजपा गोरखपुर क्षेत्र की ओर से शाहनवाज हुसैन का सुबह एयरपोर्ट पर डॉक्टर बच्चा पांडे नवीन ने स्वागत किया। पूरे दिन श्री हुसैन कार्यक्रम में रहने के बाद शाम को रेलवे स्टेशन से बिहार के लिए रवाना हुए।