सहजनवा से विवेक पांडे की रिपोर्ट,
गोरखपुर / जिला के सहजनवा तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ ग्रामीण व अधिवक्ताओं ने विरोध जताते हुए किया प्रदर्शन वही मीडिया कर्मी से अधिवक्ताओं ने बताया तहसीलदार अपर तहसीलदार और नायब तहसीलदार के न्यायालय में नामांतरण सूचना रजिस्ट्री कार्यालय से प्राप्त होने के बाद 1 महीने तक सील बंद रजिस्टर में दर्ज नहीं होता और अमल बरामद की कार्यवाही कंप्यूटर में दर्ज होने में 2 महीने का समय लग जाता है ओ विवादित वरासत के मामले लेखपाल और राजस्व निरीक्षक ऑनलाइन आवेदन को निरस्त कर देते हैं जिसकी सूचना तहसीलदार महोदय के अदालत को कारण सहित नहीं भेजते है वहीं उप जिला अधिकारी सहजनवा और अपन तहसीलदार के न्यायालय में प्राइवेट मुंशी ओं का बोलबाला है बिना उनकी इच्छा के कोई कार्य संभव नहीं वही फौजदारी कक्ष में कानूनगो एवं लेखपाल का कब्जा हटवाया जाए फौजदारी सेंट की बिजली काट दी गई है जिस से जोड़ा जाए ऐसा कहना उन अधिवक्ताओं का है जो तहसील प्रशासन से परेशान होकर विरोध प्रदर्शन पर मजबूर हैं।[videopack id=”5329″]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/03/VID-20210318-WA0103-1.mp4[/videopack]