बदायूं से विवेक गुप्ता की रिपोर्ट,
जनपद बदायूं , सीओ सिटी और सदर कोतवाल द्वारा पंचायत चुनाव के मद्देनजर एवं कोविड़- 19 को ध्यान में रखते हुए ।कोतवाली क्षेत्र में पैदल पुलिस फोर्स के साथ गस्त करते हुए बाजार की मैजूदा स्थिति का जायजा लिया गया वहीं पुलिस गश्त के दौरान विना मास्क लगाएं घूमने वाले लोगों को पुनः मास्क लगाने की कड़ी हिदायत दी गई। तथा साथ ही दो गज की दूरी वनाए रखने को लेकर भी लोगों को प्रेरित किया गया।