अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट,
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
क्षेत्र के ग्रामपंचायत भकुरहा के टोला न्योरही के रमाकांत को 2019 में पी एम आवास मिला था।ज्योही रमाकांत आवास बनाना शुरू किए कि
गांव की अनीता देवी ने यह कहते हुए कार्य रोकवा दिया कि जहां मकान बन रही है उक्त जमीन में 6एयर जमीन मैंने बैनामा लिया गया है।तभी से मामला तहसील तथा पुलिस के पास चक्कर काट रहा था।विकास विभाग तथा तहसील प्रशासन द्वारा कई बार प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।तहसील चौरी चौरा की नायब तहसीलदार अलका सिंह को इसकी जिम्मेदारी मिली। नायब तहसीलदार अलका सिंह कानूनगो धनीराम शुक्ला,लेखपाल श्याम सुंदर तथा बरही चौकी इंचार्ज रुद्र प्रताप सिंह को मय फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंची।मौके पर दोनो पक्षों के समक्ष जमीन की पैमाईश कराकर सीमांकन कराकर विवाद का निपटारा कराई।तत्काल आवास का निर्माण कार्य शुरू करा दी।जिसकी क्षेत्र में जोरदार चर्चा है कि 2019 से विवाद के चलते आवास रुका था।जिसका निस्तारण कराकर एक महिला अधिकारी ने सराहनीय कार्य किया।