कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समारोह में दिलाई गई शपथ

गोरखपुर। कोरोना कॉल में यूपी पुलिस की रिक्रूट महिला आरक्षीयों को पुलिस लाइन में पासिंग आउट परेड शादे समारोह में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने महिला आरक्षीयो को जिलों में ड्यूटी के लिए शपथ दिलाकर ट्रेनिंग के दौरान विशेष योगदान देने वालों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया दीक्षांत समारोह 2021 बैच का पुलिस लाइन गोरखपुर में 87 रिक्रूट महिला आरक्षी गोरखपुर 29 अयोध्या 32 का गोंडा 26 का आधारभूत प्रशिक्षण 3 नवंबर 2020 से प्रारंभ हुआ था महिला रिक्रूट आरक्षी प्रशिक्षण सकुशल संपन्न कराने हेतु पांच टोलियां बनाई गई बाह्य प्रशिक्षण के रूप में पांच आरटीआई तथा पांच पीटीआई तथा अंतः विषय हेतु 4 उपनिरीक्षक लगाए गए थे इन सभी ने कुशलतापूर्वक 87 रिक्रूट महिला आरक्षी को प्रशिक्षण देते हुए निपुण किया सभी 87 रिक्रूट महिला आरक्षी परीक्षा में सफल होते हुए पासिंग आउट परेड में आज शुक्रवार को सम्मिलित हो कर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने शपथ दिलाई दीक्षांत समारोह की परेड कमांडर प्रथम प्रियांशी देवी परेड कमांडर निष्ठा सुमन परेड कमांडर कंचन बाला मुख्य अतिथि को सलामी दी। बाह्य परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली महिला आरक्षी प्रियांशी देवी को सर्वोत्तम महिला आरक्षी पदक से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत किया। पासिंग आउट परेड में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक/लाइन रामसेवक गौतम सहायक पुलिस/ क्षेत्राधिकारी कैंट राहुल भाटी पुलिस अधीक्षक अपराध डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह प्रसार निरीक्षक उमेश दुबे सहित आरटीसी प्रभारी उपनिरीक्षक मृत्युंजय राय पीटीआई राज नारायण यादव रंजना देवी चांदनी मौर्या शिवकुमार कुशवाहा भुवनेश कुमार उपनिरीक्षक श्रीनिवास चौधरी सुनील कुमार चौरसिया साधना पिंकी रानी राजेश कुमार सरोज ओम प्रकाश यादव रामसूरत प्रसाद चंद्र प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।