मृत्युंजय विशारद की रिपोर्ट,

देवरिया28 मई
रिजर्व पुलिस लाइन देवरिया मे प्रशिक्षणरत 94 आरक्षियों की 06 माह के सफल प्रशिक्षण के पश्चात रिक्रूट आरक्षियों द्वारा दीक्षांत परेड में मुख्य अतिथि को प्रेक्षा गृह में *गार्द ऑफ ऑनर* दिया गया। एस पी डॉ श्रीपति मिश्रा द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को भारत तथा कानून द्वारा स्थापित भारतीय विधान के प्रति विश्वास एवं सच्ची राजभक्ति की शपथ दिलाई गयी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ।
पुलिस अधीक्षक *देवरिया* द्वारा रिक्रूट आरक्षियों के गुणवत्ता परक प्रशिक्षण के लिए उच्च कोटि की व्यवस्था की गयी थी ।जनपद देवरिया मे प्रशिक्षण के लिए 95 प्रशिक्षु जनपद को मिले थे, जिसमे 1 प्रशिक्षु अनुपस्थित रहा ।
इन प्रशिक्षुओं को अन्तः एवं बाह्य विषयों के प्रशिक्षण मे विभिन्न प्रकार के वर्तमान परिपेक्ष्य मे नियमों एवं कानूनो की जानकारी एवं सिखलाई दी गयी ।
उनसे अपेक्षा की गई कि वे कर्तब्य परायणता के क्षेत्र में उच्च कीर्तिमान स्थापित कर विभाग व अपना नाम रोशन करेंगे।
इनका प्रशिक्षण सी ओ लाइन श्रीयश त्रिपाठी, व प्रतिसार निरीक्षक प्रकाश चन्द्र पांडेय के देख रेख में सम्पन्न हुआ।
अच्छा कार्य करने वालों की स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
बरसात होने के कारण दीक्षांत समारोह पुलिस विभाग के विशाल प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सोनकर क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन श्रीयश त्रिपाठी प्रतिसार निरीक्षक प्रकाशचंद्र पाण्डेय प्रभारी आरटीसी रामानंद यादव एवं जनपद के अन्य पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।