डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। धरहरा प्रखंड के माताडीह पंचायत को विकसित पंचायत बनाने के लिए मैंने अभी से कार्य करना शुरू कर दी हूं। यदि पंचायत वासियों का आशीर्वाद व स्नेह मिला तो माताडीह पंचायत को देश का नंबर पंचायत बनाने का काम करूंगी। उक्त बातें माताडीह पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी अर्चना देवी ने माताडीह पंचायत के भर्मण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में हार के बावजूद भी मैं समाज के विकास में अपने पति अधिकारियों के सहयोग से कई कामों को धरातल पर उतारने का काम की हूं। आजादी के बाद मासुमगंज यादव टोला में सड़क का निर्माण नहीं हुआ था। बरसात में लोग पानी में चलकर घर पहुंचते थे। मैंने मनरेगा के अधिकारियों से पहल कर सड़क का निर्माण कराने का काम की। मासुमगंज मुशहरी में एक भी शौचालय का निर्माण नहीं हुआ। तत्कालीन डीएम रचना पाटिल के समक्ष समस्याओं को रखते हुए मासुमगंज मुशहरी ही नहीं दशरथी, कुदरताबाद मुशहरी में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने का काम की हूं। पूर्व मुखिया प्रत्याशी अर्चना देवी ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य बरमन्नी, बांझीटांड, अमानत, बरमसिया, कालीस्थान में भी सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए प्रयासरत हूं। वार्ड नंबर 5 में महादेव पासवान की गली को सात निश्चय योजना के तहत बनाने का काम किया हूं। यह वहाँ की जनता भी जान रही है। पूर्व मुखिया से दिनेश यादव तक नाला व सड़क में पुलिया के निर्माण नहीं होने से नाला गंदा पानी सड़क पर वर्षो से बह रहा है। लेकिन इसकी चिंता किसी को नहीं है। इस नाला के निर्माण के लिए प्रयासरत हूं। बीडीओ डॉ प्रभात रंजन के निर्देश के आलोक में इस नाला की भी जूनियर इंजीनियर के द्वारा नापी की जा चुकी है। इस नाला का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा। उन्होंने ने बताया कि हिंदुओं का आस्था का महान छठ पर्व में छठ घाट नजदीक में रहने के कारण परवैतनियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मैं आप सबो के आशीर्वाद से नयाटोला सामुदायिक भवन के निकट, युगल यादव के निकट, तरबन्ना आहार, घटवारी में छठ घाट का निर्माण कराने के साथ सूर्यमंदिर विक्रमपुर छठ घाट का भी सौंदर्यीकरण कराने का काम करूंगी। इसके साथ ही नयाटोला में पुस्तकालय सह वाचनालय एवं रघुनाथपुर, माताडीह बजरंगवली के निकट सामुदायिक भवन का निर्माण कराने के लिए प्रयासरत हूं। माताडीह पंचायत सरकार भवन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। पंचायत में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सभी चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों से लैश किया जाएगा। गरीब जनता के हर योजनाओं का लाभ उसके घर तक पहुंचाया जाएगा।