मऊ / जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल द्धारा श्री सुशील घुले पुलिस अधीक्षक के साथ विकास खण्ड-दोहरीघाट एवं मधुबन में आगामी पंचायत चुनाव हेतु चिन्ह्ति मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम, विकास खंड परिसर में बिक्री हो रहे फार्मो के सभी काउंटर का निरीक्षण किया गया। थाना-दोहरीघाट एवं मधुबन में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की बैठक कर गहन समीक्षा की गयी एवं उन्हें निर्देशित किया गया कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। पंचायत चुनाव के दृष्टिगत संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर आपराधिक किस्म के व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाहियां सुनिश्चित की जाए। ग्राम पंचायत दरगाह (दरगाह बाजार) में पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया गया। स्पष्ट निर्देश दिया गया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी प्रत्याशी अनधिकृत ढंग से मतदाताओं को प्रभावित न कर सके। निर्वाचन की सुचेता प्रत्येक दशा में स्थापित रहे। निरीक्षण के दौरान उपज़िलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, तहसीलदार एवं थानाध्यक्ष घोसी/मधुबन उपस्थित थे।