मृत्युंजय विशारद की रिपोर्ट,

देवरिया 2 जुलाई
अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत देवरिया जनपद के तीन नेत्र सर्जनों ने प्रदेश स्तर पर बनाई है,जगह।
डॉ मुहम्मद इक़बाल खान,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर, को प्रथम,डॉ महबूब आजम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बरहज को द्वितीय तथा डॉ मेजर विपिन जनार्दन राय, पी एच सी भटनी तथा जिला नेत्र सचल दल प्रभारी को तृतीय स्थान राज्य स्तर पर प्राप्त हुआ है।
सी एम ओ देवरिया व जिला कार्यक्रम प्रबन्धक ने सी एम ओ कार्यालय में नेत्र सर्जनों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित कर उनके कार्यो को भविष्य में भी सराहा जाय, शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर सी एम ओ डॉ आलोक पांडेय ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद देवरिया में अंधता निवारण कार्यक्रम संचालित है, गत वर्ष कोविड संक्रमण की दुरूह परिस्थितियों के बीच भी राज्य स्तर पर की गई समीक्षा में देवरिया के तीन नेत्र सर्जनों ने देवरिया का नाम रोशन किया है, भविष्य में औऱ बेहतर उपलब्धि हेतु निरन्तर प्रयत्नशील रहें।
उन्होंने कहा कि अंधता निवारण कार्यक्रम हेतु किसी प्रकार के मानव संशाधन, भौतिक व वित्तीय संशाधनों की कमी आड़े नही आने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि अस्पताल के नेत्र आपरेशन थियेटर को और सुदृढ़ व आधुनिक कराने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने राजकीय क्षेत्र मेंअत्याधुनिक आई ओ एल स्थापना की जरूरत बताई।
सी एम ओ ने बताया कि एक साफ्टवेयर विकसित कर आम जन को इससे जुड़ी समस्त जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाने की दिशा में काम चल रहा है।
जिला कार्यक्रम प्रबन्धक डॉ संजय चंद ने कहा कि अंधता निवारण कार्यक्रम में देवरिया प्रायः प्रथम स्थान, या टॉप टेन में रहता है, भविष्य में भी इसे बरकरार रखा जाएगा।